जमीन में अचानक धंसा ट्रक, बाल-बाल बचा बाइक सवार

Amit Sengar
Published on -
morena news

Morena News : 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के लिए मुरैना आ रहे है। वहीं इस दौरे को लेकर नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सडक़ों को चमकाने में जुट गया है। लेकिन प्रशासन की कवायद तब बेकार होती नजर आई जब शहर के मुख्य मार्ग एम एस रोड पर पुराना रोडवेज़ बस स्टैंड के सामने ट्रक जमीन में धंस गया, इस घटना की चपेट में एक बाइक आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। और इसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि शहर में जब से सीवर लाइन का काम शुरू हुआ था तब से ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते आ रहे हैं लेकिन नगर निगम के जिम्मेदारों ने इस और किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। साथ ही सीवर लाइन की गुणवत्ता की पोल खुल गई जब ट्रक क्रमांक यूपी 75 बीटी 3728 सामना भरकर यूपी से मुरैना आ रहा था। पुराने बस स्टैंड के सामने से गुजरने के दौरान ट्रक का क्लीनर साइड का पिछला हिस्सा पूरा जमीन में धंस गया। बॉडी के सहारे धरा रह गया। वहीं उसके साइड से चल रही एक बाइक भी दब गई किसी तरह बाइक सवार बच गया।

इस दुर्घटना में ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं ड्राइवर ने तत्काल हाइड्रा मशीन बुलवाकर बाइक को किसी तरह निकाला गया। साथ ही ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाया गया।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News