कोर्ट में पेशी पर आए दो युवकों पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग, घायलों का इलाज जारी

जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को अंबाह कोर्ट के पास बेखौफ बदमाशों ने कानून को ठेंगा दिखा दिया। और न्यायालय परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Amit Sengar
Published on -
ambah court

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ अंबाह कोर्ट में पेशी पर आए दो युवकों पर दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया है। वारदात के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई वहां मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए। इस दौरान दोनों युवक घायल हो गए। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है घायलों का नाम मनीष गुर्जर और हरेंद्र गुर्जर बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोलियां चलाने वाला बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक मनीष गुर्जर व हरेंद्र गुर्जर अंबाह कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपित लल्ला तोमर नाम का युवक आया और उन पर फायरिंग कर मौके से तुरंत फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावर ने पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना से जहां लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News