Morena News : इन दिनों सोशल मीडिया पर मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर का विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि यह वीडियो ट्विटर हैंडल से वायरल किया गया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक की पिटाई लाठियों से कर रहे है देखने में आ रहा है कि इस युवक की शक्ल दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर से मिलती है। यह वीडियो लगभग 1 साल पुराना यूपी का बताया जा रहा है जहां एक बीएसपी नेता नारे लगा रहा है और पुलिस वाले लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग पोस्ट पर आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं वहीं इस वीडियो के बारे में दिमनी विधायक ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
विपक्षियों की सोची-समझी साजिश
बता दें कि जब इस बारे में विधायक जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने फोटो की एडिटिंग कर इस वीडियो के माध्यम से मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करना चाहता हैं। यह एक राजनीतिक साजिश भी है। इसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ हासिल करा हो सकता है। मगर ऐसा घिनौना कृत जिसने भी किया है मैं उसे छोडूंगा नहीं मैं उसे कोर्ट तक खीचूंगा और उस पर मानहानि का दवा करूँगा। यह सब विपक्षियों की सोची-समझी साजिश है।
विधायक ने एसपी से की शिकायत
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शिकायत मैंने मुरैना एसपी से लिखित में की है, जिसने भी मेरे खिलाफ यह घिनौना कृत्य किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाऊंगा। विधायक ने कहा की हाल ही में 3 दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के वीडियो के संग भी ऐसी ही छेड़छाड़ की गई थी। जिसमें दो-तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट