मुरैना : चोरों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण किए बरामद

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। सबलगढ में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है बता दें कि करीब 2 माह पहले सबलगढ़ के दीवान पैलेस के रहने वाले फरियादी आनंद कुमार शर्मा के घर से रात्रि में अज्ञात चोर ने गेट का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी से करीब 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी करके ले गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सबलगढ़ थाना प्रभारी के के सिंह को चोरी ट्रेस करने के निर्देश दिए। इसी निर्देशन में सबलगढ़ थाना प्रभारी केके सिंह ने चोरों के कब्जे से 5 लाख रुपए तक के सोने चांदी के जेवरात जप्त करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े… भाजपा नेता को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर 12 लाख की लूट, सरसों बेचकर लौटे थे

मुरैना : चोरों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण किए बरामद

बताया गया है कि चोर के द्वारा रबर की चप्पल को जलाकर मेन गेट के ताले को गर्म कर सरिया की मदद से ताले को तोड़ दिया था और घर के अंदर घुस कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया हैं।वहीं सोने चांदी के जेवरात वापस होने के बाद फरियादी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, सबलगढ़ थाना प्रभारी और उनकी टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News