डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत

 

मुरैना।संजय दीक्षित।
मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या के बीच जहां कोरोना वारियर्स याने डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, जनसेवक सहित अधिकारियों व कर्मचारियों का आमजनता हौंसला बढ़ा रही है। ऐसा ही वीडियो मुरैना के उमेश पाठक वाली गली का है जहाँ मोहल्लावासियों ने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मचारियों का अनूठे अंदाज में स्वागत किया।वार्ड नंबर 37 उमेश पाठक वाली गली के समस्त नागरिकों ने स्वच्छता कि गाड़ी के ड्राइवर और सफाई करने वाले कर्मचारी का सम्मान किया। थाली में गुलाब की पंखुड़ियों को दूर से ही उड़ाकर पहले तो सत्कार किया गया और उसके बाद फूल माला डालकर , रोरी से तिलक लगाकर और शॉल नारियल देकर उसका स्वागत कर पैसों से न्यौछावर करते हुए करतल ध्वनि से भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धन्यवाद दिया। इस समय शहर व देश के लिए कैसे वारियर्स अपनी जान पर खेलकर लोगो की जिंदगी बचाने में जुटे है।इसका जीता जागता उदाहरण सभी जगह देखने को मिल रहा हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News