संजय दीक्षित/मुरैना। नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बेटियां सुरक्षित रहें, सड़क पर चलते समय अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें, घर से निकलते समय मन में कोई डर न हो। वो ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। अपराधियों के मन में पुलिस का भय रहेगा, जिससे वह कोई भी घटना को अंजाम न दे सकें। महिलाओें की सुरक्षा और अपराध को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बेटी व महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित रहें। ऐसी हमारी पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि चोरी की घटनाएं बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। रात्रि में पुलिस गश्त पर हमेशा तैनात रहेगी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। इसके साथ ही थाने पर जब कोई भी फरियादी आता है तो उसके मन में न्याय पाने की उम्मीद होती है। ऐसे बहुत मामले होते हैं, जिनमें जांच के बाद ही कार्रवाई किया जाना संभव हो पाएगा, लेकिन थाना प्रभारी अगर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा देंगे तो फरियादी निराश नहीं लौटेंगे। अगर आम जनता किसी भी अधिकारी को फोन करते हैं तो तुरन्त रिसीव किया जाए।