मुरैना, संजय दीक्षित
राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उप चुनाव से पहले चार आईएएस के तबादले कर दिए थे। जिसमें 2012 बैच के आईएएस अनुराग वर्मा को मुरैना का नया कलेक्टर बनाया गया था।नए कलेक्टर अनुराग वर्मा को श्रीमती प्रियंका दास ने आज सुबह कागजी कार्यवाही करते हुए चार्ज सौपा। 2012 बैच के आईएएस अनुराग वर्मा तीन साल पहले मुरैना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में पदस्थ रह चुके हैं।
इसलिए उनके लिए मुरैना कोई नया नहीं है। सागर नगर निगम से बतौर कमिश्नर पदस्थ किए गए थे। नए पदस्थ कलेक्टर वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना ही सबसे पहले प्राथमिकता होगी। इसके बाद पाँच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराना भी प्राथमिकता रहेगी।बांकी सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुँच सके इसके लिए भी पुरे प्रयास किए जाएँगे।पदभार ग्रहण करने से पहले कलेक्टर श्री वर्मा ने शहीद संग्रहालय का भी निरीक्षण किया।