मुरैना में 12 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या

मुरैना/संजय दीक्षित

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 12 हो गई है, शुक्रवार को 2 और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ये संख्या 12 पर पहुंच गई है। मुरैना जिला चिकित्सालय में 32 लोगों के सेम्पल जांच हुई थी जिसमें से 18 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं डाक्टरों ने 52 हजार से अधिक लोगों की थर्मल स्केनिंग की है और 26 हजार से अधिक लेागों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है।

बता दें कि पति पत्नी के संपर्क में आये एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। पॉजिटिव आने के बाद उनकी पूरी कॉलोनी को जिला प्रशासन ने गुरूवार को सील कर दिया था। साथ ही युवक के घर के पड़ोसियों सहित उनके संपर्क में आए 23 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिसके बाद शुक्रवार को 23 लोगों की रिपोर्ट में 8 बच्चे और पति पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। शुक्रवार को मुरैना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 तक पहुंच गई हैं। हैं। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को प्रेमनगर की उस पूरी गली को सील कर दिया था जिससे कोई भी लोग बाहर न निकल सके। यहां दुबई से लौटा युवक रहता था उसके साथ ही 8 बच्चे और पति पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News