बिक्री के लिए जा रही लाखों की शाराब से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा

मुरैना, संजय दीक्षित| फूलपुरा रोड कैलारस बॉर्डर के पास पुलिस (Police) ने शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है| शराब की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हंसराज सिंह के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के विरोध कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देशन में जौरा थाना प्रभारी डीएस कुशवाह को रात्रि गश्ती के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आइसर कंटेनर फूलपुरा रोड कैलारस बॉर्डर के पास खड़ा हुआ है। उसमें से शराब की पेटियां गाड़ी में भरकर अन्य जगह बिक्री के लिए ले जाई जा रही है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना से फुलपुरा पर जाकर देखा तो एक आयशर कंटेनर एचआर 61 बी 1778 खड़ा हुआ था। कंटेनर के पास कोई भी व्यक्ति नहीं मिला, कंटेनर खुला हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो उसमें करीब 45 पेटी अंग्रेजी शराब एपिसोड की भरी हुई थी। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आयशर कंटेनर और शराब की कुल कीमत करीब साढे 12 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्रवाई में जौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक कपिल पाराशर, गजेंद्र सिंह, आरक्षक सीताराम, भूपेंद्र सिंह, मुकेश और विक्रम सिंह की अहम भूमिका रही।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News