मुरैना, संजय दीक्षित। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर हंसराज सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र रघुवंशी के द्वारा स्थाई वारंटी, इनामी एवं जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शहनाई रिसोर्ट के सामने बने मकान के पीछे जुए का फड़ संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना से मय फोर्स के मकान के पीछे की जाकर देखा तो करीब 10 से 15 युवक पत्ते खेल रहे थे। इनकी घेराबंदी करते हुए करीब 11 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
पकड़े गए युवकों के कब्जे से करीब 22 लाख ₹65000 जब्त किए गए हैं एवं 20 मोबाइल और दो ताश की गड्डी भी जब्त की गई हैं। जुआ खेलने वाले आरोपी ग्वालियर, धौलपुर और आगरा से मुरैना में जुआ खेलने आते थे। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन विनय यादव, उपनिरीक्षक मेगा सोनी , राम मंत्र गुप्ता उपनिरीक्षक चेतन सिंह, लक्ष्मण सिंह, आरक्षक गजेंद्र, अवनीश, संजय गुर्जर, लाल सिंह ,कमल किशोर, जितेंद्र, रविकांत, मुनेंद्र, संतोष कटारे की सराहनीय भूमिका रही।