पुलिस की अनोखी गांधीगिरी, हाथ जोड़कर निकाला मार्च, लोगों से सुरक्षित रहने की अपील

मुरैना/संजय दीक्षित

हमेशा से हमारे मन में पुलिस की एक रौबदार कड़क छवि बनी हुई है, लेकिन इस लॉकडाउन के समय पुलिस के कई अलग अलग रूप सामने आ रहे हैं। कई लोग अब भी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं और लगातार सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर व्यवस्था बनाए रखने के साथ लोगों को समझाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

कई जगह पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ रहा है, कहीं धमकाना भी पड़ रहा है और कई जगह पुलिस गांधीगिरी का भी प्रयोग कर रही है। ऐसा ही नजारा मुरैना में देखने को मिला जहां पुलिस ने हाथ जोड़कर मार्च निकाला और गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए हाथ जोड़कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की। इस दौरान मास्क पहने हुए पुलिसकर्मी, जिनमें महिला पुलिस भी शामिल थीं गली गली गए और लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, खुद को स्वच्छ रखें, घरों से न निकलें तथा पुलिस की सहायता करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News