SDM का बड़ा एक्शन, 1286 फर्जी BPL कार्ड निरस्त, तहसीलदार का फर्जीवाड़ा उजागर, अपात्र ले रहे थे शासन की योजनाओं का लाभ

Atul Saxena
Published on -
fake BPL card

Morena News : गरीबों के लिए चलाई जा रही शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक क्यों नहीं पहुंचता इसका एक बड़ा उदाहरण मुरैना जिले की जौरा तहसील से सामने आया है, यहाँ पदस्थ एक तहसीलदार ने रिश्वत लेकर फर्जीवाड़ा करते हुए अपात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची में जोड़ दिए और उन्हें लाभ मिलने लगा, शिकायत के बाद कलेक्टर ने जाँच के आदेश दिए जिसके बाद जौरा एसडीएम ने फर्जी बीपीएल कार्डों को निरस्त कर दिया है, कल एक ही दिन में एसडीएम प्रदीप तोमर ने 916 कार्ड निरस्त किये वे अब तक 1286 बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कर चुके हैं।

आलीशान घर, दरवाजे पर कार, ट्रैक्टर फिर भी गरीब 

मुरैना जिले की जौरा तहसील में रिश्वत लेकर बीपीएल कार्ड बनाने का मामले का खुलासा हुआ है, मामले की जाँच में जो कुछ उजागर हुआ वो चौकाने वाला है, जिन लोगों के बीपीएल कार्ड निरस्त किये गए उनमें से कुछ के आलीशान घर हैं, उनके पास कार हैं, घर में ट्रैक्टर हैं, कई बीघा सिंचित भूमि है, मालूम चला कि तत्कालीन तहसीलदार नरेश शर्मा ने 3 – 4 हजार रुपये लेकर बीपीएल सूची में नाम जोड़ दिए और ये अपात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....