सड़क किनारे फिसल कर गिरी बच्ची, हाथ खुली डी पी में बिजली की तारों से टकराया, दर्दनाक मौत

Avatar
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। सबलगढ़ बस स्टैंड पर डीपी के खुले तारों से करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। 12 साल की कोमल पुत्री रघुवीर सिंह जादौन निवासी वीरपुर अपने पिता के साथ गुरुवार की सुबह रूपाकातोर गांव में रिश्तेदारी में अपनी बहन से मिलने आई थी। बच्ची अपने पिता के साथ वापस घर वीरपुर जाने बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी सामनें से आती बस तक जाने के लिए कोमल पिता के साथ डीपी के बगल से निकल रहे थे, तभी अचानक फिसल कर बच्ची बिजली के खुले तार पर जा गिरी जिससे उसके हाथ में करेंट लग गया।

शिवपुरी में पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई, 2 आरोपी के साथ 33 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त

करेंट लगते ही बच्ची तारों से चिपक गई। पिता ने साफा डालकर बच्चे को छुड़ाने का काफी प्रयास किया। बहुत लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और लकड़ी के डंडे से भी बच्ची को तारों से अलग करने करने का प्रयास करते रहे काफी मशक्कत के बाद उन लोगों ने बच्ची को उस करंट की चपेट से बाहर निकाला तो आनन-फानन में बच्ची को बेहोश हालत में सिविल हॉस्पिटल लेकर दौड़े। जहां जांच के बाद डॉक्टर बृजेश गोयल ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजन सदमें में है। पिता के सामनें बच्ची की दर्दनाक मौत से पिता के आंसू नही थम रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur