मुरैना, संजय दीक्षित| Morena News पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे (Morena SP Sunil Pandey) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह (Hansraj Singh) सीएसपी प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए है। इसी निर्देशन में सिटी कोतवाली में टीआई का पदभार ग्रहण करने के बाद आरती चराटे ने बड़ी कार्रवाई की है|
जानकारी के मुताबिक, टीआई को नगर भृमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गणेशपुरा में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास जुए का फड़ संचालित किया जा रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर टीआई ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार कुशवाह के नेतृत्व में टीम भेजकर जुआरियों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास जाकर देखा तो करीब 9 लोग गोल घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर 9 लोगों के कब्जे से 27520 रुपए बरामद किए है। आरोपी रघुवर पुत्र सुखलाल जाटव नि तुलसी कॉलोनी,विनोद दंडोतिया पुत्र रामेश्वर डंडोतिया नि भरोसी की धर्मशाला, कपिल पुत्र मुरारी लाल शर्मा नि नैनागढ़ रोड,सत्यवीर सिंह पुत्र पुरुषोत्तम गुर्जर नि गणेशपुरा, राजेन्द्र गुप्ता पुत्र दुर्गाप्रसाद नि गणेशपुरा, शम्भू पुत्र आशाराम शर्मा नि गणेशपुरा, अनिल गोयल पुत्र रामनिवास गोयल नि पंचायती धर्मशाला, शैलेन्द्र पुत्र नरेश सिंह नि कल्लू की चक्की और राधेश्याम डंडोतिया की तलाशी के दौरान 27520 रुपए जप्त के जुआ एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया गया है।