छात्रावास अधीक्षक की मनमानी से फ़ूड पॉइज़निंग का शिकार हुए दो दर्जन बच्चे

मुरैना। संजय दीक्षित।

शहर के संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में फ़ूड पॉइज़निंग से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए।बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीमार आवासीय विद्यालय के छात्रों ने बताया कि करीब तीन दिन पहले पूड़ी सब्जी खा लिया था।जिसके बाद तीन दिन से दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए।बीमार बच्चों की सूचना छात्रावास के अधीक्षक को दी तो उन्होंने उल्टी दस्त की गोली खिलाकर छात्रावास में आराम करने के लिए बोल दिया।इसके बाद कल रात से ज्यादा तबियत खराब होने लगी तो छात्रावास के टीचर बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा कर चले गए ।

छात्रों की माने तो अच्छी क्वालिटी का खाना भी नही दिया जाता हैं।इसलिए बच्चे बीमार पड़ जाते है।बच्चों को इलाज के नाम पर सिर्फ अधीक्षक द्वारा गाली दी जाती हैं ।आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त के नियंत्रण में संचालित छात्रावास भगवान भरोसे चल रहा हैं मॉनिटरिंग और आकस्मिक निरीक्षण की व्यवस्था दुरुस्त न होने से स्टाफ मनमानी कर रहा है।बीमारियां होने पर छात्रावास प्रबंधन के द्वारा चेकअप भी नही कराते हुए केवल धमकी दी जाती हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News