मुरैना।
जिले के अम्बाह थाने के रतन बसई गांव में शादी के 6 साल बाद बेटी को जन्म देने के बाद एक महिला ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी। बेटी पैदा होने के बाद इस महिला को ससुराल के लोग लगातार ताना दे रहे थे और इन्हीं तानों से तंग आकर महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला की बेटी अभी सिर्फ 15 दिन की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
वंदना की शादी 6 साल पहले हुई थी उसके कोई संतान नही हो रही थी इसलिए ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे और दहेज की मांग की किया करते थे. 15 दिन पहले जब वंदना के कोख से बेटी जन्मी तो बेटे की आस लिए ससुरालवालों को बेहद निराशा हुआ और उन्होंने वंदना पर तानों की मार और तेज कर दी. यही जाने उसकी खुदकुशी की वजह बन गए।
आत्मदाह की सूचना पर पुलिस ने मृतका का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सरकार लिंग समानता के लिए पिछले काफी समय से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस तरह की घटनाओं से लगता है कि समाज के एक बड़े तबके पर अब भी इसका कोई असर नहीं है और वह दकियानूसी सोच में भी डूबा है।