भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session Of MP Legislative Assembly) भी हंगामे की भेंट चढ़ गया और विपक्ष के हंगामे के बीच 9 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रस्तावित मानसून सत्र मात्र डेढ़ दिन में सिमट गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। मानसून सत्र समय से पहले स्थगित किये जाने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।
मप्र विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session Of MP Legislative Assembly) हंगामे की भेंट चढ़ गया। विधानसभा को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार 9 अगस्त से शुरु हुआ विधानसभा का मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते 4 दिन का सत्र डेढ़ दिन भी ना चल सका और खत्म हो गया। हालांकि हंगामे के बीच आज प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) की तरफ से वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) वर्ष 2021-22 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया।
ये भी पढ़ें – मप्र विधानसभा: नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ जी, ऐसा करके बताइए पहले, तब मानें
आज विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन महंगाई और ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्योराप के बीच एक बार कार्यवाही भी स्थगित की गई। ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास काला एप्रेन पहनकर प्रदर्शन किया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने विपक्ष को जमकर घेरा और पूछा 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने क्या किया, जवाब दे कमलनाथ ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कमलनाथ (Kamal nath)से आरक्षण पर किये सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर निशाना साधा।
शिवराजजी,अब तो ओलंपिक भी खत्म,झूठ बोलने पर मेडल भी नहीं मिलेगा।आप तो सिर्फ इतना बता दीजिये उमा भारती जी,स्व.बाबूलाल गौर जी,16सालों से आप CM हैं,तीनों OBC से!56%आबादी वाला यह वर्ग 27% आरक्षण से वंचित क्यों?दोषी कमलनाथ जी हैं या आप?शायद आपको सुबह से ही झूठ बोले बिना भोजन नहीं पचता? pic.twitter.com/jHmb5woGeE
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 10, 2021
ये भी पढ़ें – मप्र विधानसभा: अनिश्चितकालीन समय के लिए मानसून सत्र स्थगित, हंगामे के बीच विधेयक पास
केके मिश्रा ने विधानसभा के मानसून सत्र को समय से पहले ही स्थगित कर दिए जाने पर भी सवाल किया। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान पर निशाना साधा।
बहुप्रतीक्षित विधानसभा सत्र समय के पूर्व ही स्थगित! सरकार में एकजूट विपक्ष और जनता की आवाज़ का जवाब देने का नैतिक साहस नहीं! भाजपा विधायक दल की बैठक में शिवराज जी का यह कहना कि "आक्रामक मोड में रहें मंत्री-विधयक", इसी षड्यंत्र की प्रतिध्वनि थी @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/ku1tIn1ivI
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 10, 2021