बायपास के 25 ढाबों की कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, इंदौर पुलिस कर रही रियल टाइम जांच

Published on -

MP Election : नवंबर के महीने में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर अभी से ही पुलिस और प्रशासन काफी ज्यादा सख्त हो चुकी है। अब तक पुलिस ने पब और बारों पर रियल टाइम जांच की। लेकिन अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए बाईपास के सभी ढाबों पर निगरानी रखने के लिए रियल टाइम जांच की जा रही है। दरअसल बीते दिन करीब 25 ढाबों की रियल टाइम जांच की गई।

पब, बार के साथ अब बायपास के ढाबों पर पुलिस की निगरानी

दरअसल, शहर में लोग शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान कोई भी हंगामा न हो इसी के लिए पुलिस द्वारा सख्ती अपनाई जा रही है। इतना ही नहीं रात 11 बजे के बाद सभी शराब दुकानों और पब-बारों को बंद करवाया जा रहा है।

जानकारी सामने आई है कि विजयनगर, खजराना, कनाड़िया, लसूडिया के सभी पब और बार की सूची पुलिस द्वारा बना कर तैयार कर ली गई है। यहां सभी पब और बारों पर पुलिस सख्त निगरानी बनाए हुए हैं। रात 11 से 12 के बीच सभी को बंद करवा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इन सभी को झूम के माध्यम से कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। ऐसे में रियल टाइम की जांच की जा रही है।

अगर इस दौरान कोई भी गड़बड़ पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा जाएगी। अभी पुलिस द्वारा 25 ढाबों को चिह्नित कर कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा सभी ढाबों के मैनेजरों के नाम का डाटा भी बना कर तैयार कर लिया है। ये सब शराबखोरी और होने वाले हंगामों को रोकने के लिए किया जा रहा है। चुनाव के परिणाम जब तक नहीं आ जाते तब तक पुलिस निगरानी बनाए रखेगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News