मतगणना केंद्रों में VIP की एंट्री पर प्रतिबंध, निर्वाचन आयोग के जारी किए निर्देश
MP Election Result : मतगणना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के मंत्री हो या फिर केंद्र के मंत्री मतगणना केंद्रों में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

MP Election Result : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर के दिन हो चुके हैं। वहीं अब 3 दिसंबर को इंदौर सहित प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाने वाली है। सभी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे, वोटों की गिनती के दौरान किसी भी विधायक, सांसद, मंत्री जैसे वीआईपी को गणना एजेंट नहीं बनाया जा सकेगा।
इसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में निर्देश जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक मतगणना केंद्रों में VIP की नो एंट्री रहेगी। जी हां, मतगणना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के मंत्री हो या फिर केंद्र के मंत्री मतगणना केंद्रों में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर गणना एजेंट भी नहीं बन सकेगें। साथ ही शासकीय कर्मचारी भी पार्टियों के एजेंट नहीं बन सकेगें।
मंत्रीगण केवल उस स्थिति में ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश पा सकेंगे, जब वे खुद विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हों। वे केवल उसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र गार्डों को मतगणना केन्द्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट