MP Foreign Study Scholarship : विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों का सपना शिवराज सरकार पूरा करेगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाखों रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति के लिए साल में दो बार आवेदन बुलाए जाएंगे। जिसमें छात्र-छात्रा आवेदन कर सकेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह योजना क्या है? तो चलिए जानते हैं उस योजना के बारे में विस्तार से –
MP Foreign Study Scholarship के बारे में जानकारी
शिवराज सरकार द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत साल भर में 20 ऐसे विद्यार्थियों का चयन किया जाता है जो पढ़ने में सबसे अच्छे हैं। उन्हीं विद्यार्थियों का चयन हर साल इस योजना के तहत किया जाता है। उसके बाद पढ़ाई के लिए सरकार स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाती है।
हालांकि सभी वर्गों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ शिवराज सरकार के द्वारा दिया जाता है। लेकिन शर्त यह रहती है कि ऐसी योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का मापदंड निर्धारित बताए गए अंको में से हो। उन्हीं उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ सबसे पहले दिया जाता है जो सरकार द्वारा बताए गए निर्धारित मापदंडों को पूरा कर पाते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए तय मापदंड
म से कम 75 प्रतिशत अंक
आयु 25 वर्ष तक
पीएचडी के लिए मापदंड
न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक
कालेज या यूनिवर्सिटी में दो वर्ष का पढ़ाने का अनुभव
एमफिल की उपाधि हो
आयु 35 वर्ष तक
कुछ जरुरी बातें
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो
परिवार की 8 लाख रुपये से कम हो
विदेश में एडमिशन प्राप्त कर चुका हो
GRI/GMAT/TOFEL/ IELTS की अर्हता प्राप्त हो
सरकार देती है इतनी स्कॉलरशिप
38 हजार डालर प्रतिवर्ष दिए जाते हैं
2 हजार डालर प्रतिवर्ष किताबें और अन्य सामानों के लिए दिए जाते हैं
भुगतान सीधे यूनिवर्सिटी को होगा