कांग्रेस पर गृहमंत्री का वार, कहा – जातियों में बांटकर देश को तोड़ना चाहती है कांग्रेस

Avatar
Published on -
mp news

MP News : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर तंज कसने में लगी हुई है। हाल ही में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पिछोर विधानसभा पहुंचे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस की बुराइयां गिनवाते हुए कहा कि जातियों में बांटकर देश को कांग्रेस तोड़ना चाहती है। इतना ही नहीं वह हमेशा सनातन धर्म पर ही प्रहार करते हैं दूसरे धर्म पर उनकी बोलती बंद हो जाती है। चलिए जानते हैं आखिर सम्मलेन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आगे क्या कहा?

गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर किया प्रहार

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठाया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन्होंने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया। आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या है? यह हमारी जनगणना की बात करते हैं अगर दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा यह विचार करो। ये यहां आए तो भगवा को आतंकवाद बताया।

एक इनके घटिया गठबंधन का व्यक्ति है वह बोल रहा है कि सनातन तो डेंगू है, मच्छर है। आखिर यह सारे प्रहार हमारे ही धर्म पर क्यों हो रहे हैं, विचार करना एक तरफ तो वह दल है जो आपको जातियों में बांटकर देश को तोड़ना चाहता है, यह मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर संगठित रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ कमल के फूल को देखो, मैं वादा करता हूं कि अगर आधी रात को भी आप मेरे घर का दरवाजा खटखटाओगे तो मैं आपके लिए सदैव तैयार रहूंगा।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने कहा था कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आई तो किसानों का 2 लाख का कर्ज 10 दिन में माफ करेंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे यह उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कहलवाया लेकिन वह कमलनाथ को तो नहीं बदल पाए लेकिन कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलवा दिया। राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष से हट गए। अगर वह 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलते तो महीने में कम से कम तीन बदलते और अगर 15 महीना सरकार रही तो 45 हो जाते।

बेरोगजार भत्ते को लेकर कही ये बात

इन्होंने कहा कि नौजवान को बेरोगजार भत्ता देंगे लेकिन 15 महीने की सरकार में 60 पैसे भी नौजवानों के खातों में नहीं आए। अब यह कांग्रेस वाले फिर शुरू हो गए, घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। उनकी आंखों में रतौंधी आ गई है। दृष्टि पत्र जारी कर रहे हैं। कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री बन गई है अब दोबारा से कांग्रेस नई चीज लेकर आएगी लेकिन करेगी कुछ नहीं। लाड़ली बहना को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस वाले बोल रहे हैं कि हम लाड़ली बहन को डेढ़ हजार रुपए देंगे अरे अगर देना ही था तो राजस्थान में क्यों नहीं दिया।

सोनिया, कमलनाथ, दिग्विजय को अपने बेटों की चिंता

ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में दतिया से विधानसभा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि सोनिया गांधी, दिग्विजय, कमलनाथ को आमजन से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ अपने पुत्रों को सेट करना चाहते हैं। सोनिया चाहती है कि राहुल स्थापित हो जाए, कमलनाथ चाहते हैं उनका पुत्र नकुलनाथ, दिग्विजय चाहते हैं कि उनका पुत्र जयवर्धन स्थापित हो जाए, सब अपने-अपने पुत्रों को स्थापित करना चाहते हैं। अगर देश के बारे में कोई सोच रखता है तो वह सिर्फ मोदी जी ही रखते हैं।

 


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News