छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) के परासिया में मानवता ने शर्मसार कर दिया है। दरअसल एक मकान मालिक ने किराया नहीं देने पर किराएदार को घर से निकाल दिया। जिसकी वजह से उसे दो दिनों तक बाहर रहना पड़ा और दो दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जिस शख्स को किराया नहीं देने की वजह से निकाल दिया गया था वह बीते दो दिन से अपना गुजारा पीएमओ कार्यालय के पास यात्री प्रतिक्षालय में कर रहा था लेकिन मंगलवार के दिन पीएमओ कार्यालय के पास यात्री प्रतिक्षालय के बाहर उस शख्स का शव पाया गया।
जिसके देख लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सुचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाद में शख्स के परिजनों को शव सौंप दिया गया और परिजनों ने शख्स का अंतिम संस्कार भी कर दिया। ये बात सामने आई है कि ठंड में ठिठुरने की वजह से और भूख की वजह से शख्स की मौत हो गई। दरअसल, जब शख्स का पोस्टमार्टम किया गया तो उसमें ये खुलासा हुआ है कि शख्स का पेट खाली था। वह भूख से परेशान था।
ठंड में भी वह काफी ज्यादा ठिठुरा। ऐसे में हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि खाली पेट के कारण युवक ठंड से ठिठुरता रहा। इसी वजह से उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अभी इस मामले को लेकर परिजन कुछ भी कह नहीं पा रहे हैं क्योंकि कोई भी कुछ बयान देने की हालत में नहीं है। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद ये बात तो साफ़ हो गई कि लोगों के अंदर की मानवता धीरे धीरे ख़त्म होती जा रही है।