Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव कुल चार चरणों में पूरा होगा। जिसमें पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को यानी कल वोटिंग कराई जाएगी। जहां पर निर्धारित समयानुसार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान पड़ेंगे। आइए जानते है कौन सी है वो सीट और कहां पर किससे है मुकाबला।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट
मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो यह 2009 में खजुराहो से अलग होकर अस्तित्व में आई थी। वहीं ये सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां पर भाजपा की ओर से वीरेंद्र खटीक मैदान में उतरे हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है।
दमोह लोकसभा सीट
मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यह सीट लोधी वर्चस्व वाली है यही वजह है कि यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही लोधी समाज से अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां पर भाजपा की ओर से पूर्व विधायक राहुल लोधी मैदान में उतरे हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी से है।
खजुराहो लोकसभा सीट
खजुराहो लोकसभा सीट पर पहले मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट बीजेपी नेत्री उमा भारती चुनकर आती थीं। वहीं इस समय खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद हैं, जिनका मुकाबला इंडिया अलायंस के प्रत्याशी राजा भैया प्रजापति से है।
सतना लोकसभा सीट
सतना लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बीएसपी ने भी अपनी प्रत्याशी उतारा है। यहीं वजह है कि इस बार सतना का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। यहां पर बीजेपी ने चार बार के सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने सतना विधानसभा के मौजूदा विधायक पर भरोसा जताया है। इनका मुकाबला बीएसपी के नारायण त्रिपाठी से होगा।
रीवा लोकसभा सीट
रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2 बार के सांसद जर्नादन मिश्रा को उतारा है, जिनका सामना कांग्रेस की ओर से उतारे गए पूर्व विधायक नीलम मिश्रा के साथ होगा।
होशंगाबाद लोकसभा सीट
होशंगाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाता है। इस सीट से बीजेपी ने किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शर्मा के साथ है।