MP News : शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, आईएएस के साथ मारपीट, तहसीलदार को बनाया बंधक

mp news

धार, मोहम्मद अंसार। धार जिले (Dhar) के कुक्षी (Kukshi) में अवैध शराब को पकड़ने गए आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट की और नायब तहसीलदार राजेश भिङे को बांधकर ले गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नायब तहसीलदार को छुड़ाया गया। बताया जा रहा है कि इन शराब माफियाओं को प्रदेश की एक पूर्व मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।

मध्यप्रदेश (MP News) में धार जिला शराब माफियाओं के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां से शराब की सप्लाई गुजरात होती है और हर बार सरकार के दावों के बावजूद तस्करी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है ,इसका उदाहरण मंगलवार की सुबह दिखा जब अवैध शराब की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश भिङे की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।