सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों पर टीचर द्वारा जुर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक ट्यूशन टीचर ने बच्चों को होमवर्क पूरा नहीं करने पर ऐसी सजा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर के लिए ही मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए है। वहीं टीचर को भी आड़े हाथ लिया है।
इंदौर : स्कूल की बस ने नगर निगम पार्षद की कार को मारी जोरदार टक्कर, 2 बच्चों को आई चोट
जानकारी के मुताबिक, ट्यूशन टीचर ने छोटे बच्चों को सड़क पर मुर्गा बना दिया। ये सिर्फ होमवर्क नहीं करने की वजह से किया लेकिन इस मामले का एक वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ये वीडियो सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरका गांव का है। गांव में कोचिंग शिक्षक राजबुध्द साकेत सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों को पढ़ाते हैं। ऐसे में उन्होंने बच्चों को चार दिन पहले होमवर्क करने के लिए दिया था लेकिन बच्चे नहीं कर पाए।
जिसके बाद वह बच्चों से नाराज हो गए। और उन्होंने बच्चों को सड़क पर मुर्गा बना दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उसने बच्चों को डंडे भी मारे। ऐसे में जब ये सब घटित हो रहा था ता किसी ने उन बच्चों को इस हाल में देख लिया। जिसके बाद उसने बच्चों का और टीचर का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब कलेक्टर राजीव रंजन मीणा तक पहुंच गया। इस वीडियो को देखने के बाद कलेक्टर ने इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। अभी इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जांच में जुट गए है। कहा जा रहा है कि टीचर पर मुसीबतों का पहाड़ गिर सकता है।