MP News : टीचर का बच्चों पर जुल्म, सड़क पर बनाया मुर्गा, मारे डंडे, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Published on -
mp

सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों पर टीचर द्वारा जुर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक ट्यूशन टीचर ने बच्चों को होमवर्क पूरा नहीं करने पर ऐसी सजा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद टीचर के लिए ही मुसीबत खड़ी हो गई। दरअसल, वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए है। वहीं टीचर को भी आड़े हाथ लिया है।

इंदौर : स्कूल की बस ने नगर निगम पार्षद की कार को मारी जोरदार टक्कर, 2 बच्चों को आई चोट

जानकारी के मुताबिक, ट्यूशन टीचर ने छोटे बच्चों को सड़क पर मुर्गा बना दिया। ये सिर्फ होमवर्क नहीं करने की वजह से किया लेकिन इस मामले का एक वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ये वीडियो सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरका गांव का है। गांव में कोचिंग शिक्षक राजबुध्द साकेत सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों को पढ़ाते हैं। ऐसे में उन्होंने बच्चों को चार दिन पहले होमवर्क करने के लिए दिया था लेकिन बच्चे नहीं कर पाए।

जिसके बाद वह बच्चों से नाराज हो गए। और उन्होंने बच्चों को सड़क पर मुर्गा बना दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उसने बच्चों को डंडे भी मारे। ऐसे में जब ये सब घटित हो रहा था ता किसी ने उन बच्चों को इस हाल में देख लिया। जिसके बाद उसने बच्चों का और टीचर का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब कलेक्टर राजीव रंजन मीणा तक पहुंच गया। इस वीडियो को देखने के बाद कलेक्टर ने इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। अभी इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जांच में जुट गए है। कहा जा रहा है कि टीचर पर मुसीबतों का पहाड़ गिर सकता है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News