भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 5 अप्रैल यानी कल दोपहर 3:00 बजे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग (New and Renewable Energy Minister Shri Hardeep Singh Dung) उर्जा साक्षरता अभियान मोबाइल ऐप (Urja Saksharta Abhiyan Mobile App) को लॉन्च करेंगे। लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन ऊर्जा भवन के सभागृह में किया जाएगा। इस ऐप के जरिए जनता उर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ सकती है, साथ ही रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी भी करने की सुविधा ऐप में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े… कम नमक वाला खाना स्वास्थ के लिए होता है वरदान, जाने क्या है इसे डाइट में शामिल करने के फायदे
इस ऐप को आम नागरिकों को साक्षर करने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किया जा रहा है। इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश के सभी वर्गों को जोड़ा जाएगा। उर्जा साक्षरता अभियान मोबाइल ऐप की मदद से एनर्जी का इस्तेमाल करने वाले अलग-अलग क्षेत्र के लोग जुड़ पाएंगे और इसका फायदा भी उठा पाएंगे। किसान, महिलाएं, व्यापारी, छात्र-छात्राएं और नौकरी वाले लोग भी आसानी से एनर्जी की खपत और एनर्जी से जुड़े बेसिक जानकारी ऐप के जरिए ले पाएंगे।
फिलहाल इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को www.usha.mp.gov.in लॉगइन करने करना होता है, लेकिन अब इस ऐप के जरिए बिना किसी वेबसाइट पर विजिट किए सभी को एनर्जी से जुड़ी जानकारी मिल पाएगी। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरिराज गिर्राज दंडोतिया भी मौजूद रहेंगे।