सावधान! अगर आपके बच्चे Online पढ़ाई के लिये कर रहे हैं मोबाइल का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

जबलपुर, संदीप कुमार। अगर आपके बच्चे ऑनलाइन स्टडीज (Online study) के लिये मोबाइल फोन (Mobile Phone) का उपयोग कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएये, क्योकिं मध्य प्रदेश स्टेट साइबर सेल (MP state cyber cell) ने एडवाइजरी जारी करते हुए परिजनों से अपील की है कि अगर आपके बच्चे पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं तो उन पर ध्यान बराबर दें। क्योंकि आम तौर पर देखा जा रहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चे गेम (Online gaming) खेल रहे हैं और इसी गेम के चलते ऑनलाइन गेम से बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। इतना ही नहीं फोन भी साइबर हैकर हैक (Hacking) कर लेते हैं। लिहाजा स्टेट साइबर सेल के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का परिजन ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें- MP News: जननी एक्सप्रेस का संचालन बंद, ये है बड़ा कारण


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar