MP Weather Alert: पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव के क्षेत्र और अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के कारण मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज शुक्रवार को भी 40 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो 3 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में फिर वृद्धि होने के संकेत है, जिससे झमाझम बारिश होगी। सीजन में 1 जून से 1 अगस्त तक 500.3 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य बारिश की तुलना में 9% अधिक है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- रायसेन, नर्मदापुरम/पचमढ़ी , भोपाल विदिशा, हरदा, सीहोर, बैतूल और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट।
- राजगढ़, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, देवास, आगरमालवा, शाजापुर, शिवपुरी, सिवनी, उमरिया,अनूपपुर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, कटनी, डिंडोरी, दमोह, सागर, खरगोन, रतलाम,धार , बड़वानी खंडवा, बुरहानपुर में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी।
- विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, सीधी, मऊगंज, कटनी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर और मैहर जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट।
- भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना और सागर जिलों में येलो अलर्ट ।
5 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर
- एमपी मौसम विभाग के मुताबिक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने के कारण अगले 4 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 और 3 अगस्त को झमाझम बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण सिस्टम स्ट्रॉन्ग है, जो कि 5 अगस्त तक पूरे मध्य प्रदेश को तरबतर करेगा।इधर भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम में तवा बांध के 5 गेट , कलियासोत के 3 गेट और भदभदा के 2 गेट खोले गए।
- 2 अगस्त को विदिशा, रायसेन, सतना, शहडोल,मंडला, पन्ना, छतरपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 3 अगस्त को विदिशा, रायसेन,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, सिहोर, गुना,अशोकनगर, शिवपुरी, कटनी, जबलपुर और निवाड़ी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, हरदोई, बनारस, देहरी, कैनिंग से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। सौराष्ट्र और उससे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है । इन सभी मौसम प्रणालियोें के असर से आज शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी तो शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।