MP Tourism Hindi: हिंदुस्तान के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में कई सारे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, जो पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। यहां का समृद्ध इतिहास और संस्कृति हमेशा ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता आया है। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और मध्यप्रदेश में घूमना चाहते हैं, तो आपको यहां के कुछ प्रसिद्ध घाटों की सैर जरूर करना चाहिए। जब आप यहां पहुंचेंगे तो अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और असीम शांति आप का मन मोह लेगी।
View this post on Instagram
असीम शांति देगा धाम खेड़ी घाट
मध्य प्रदेश का हर कोना खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां के इंदौर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मां नर्मदा के किनारे खूबसूरत धाम खेड़ी घाट मौजूद है। ये जगह प्राकृतिक सौंदर्य और भक्तों की भक्ति का अनूठा संगम दिखाई पड़ती है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित यह जगह बहुत खूबसूरत है। जब भी लोग ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए निकलते हैं, तो उसके पहले खेड़ीघाट जरूर रुकते हैं और असीम प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं।
आस्था का केंद्र हैं घाट
इस खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी के किनारे कई सारे छोटे-छोटे शिवलिंग बने हुए हैं, जो हजारों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। यहां आने वाले लोग शिवलिंग की पूजन अर्चन करते दिखाई देते हैं। इसी के साथ पत्ते का दिया बनाकर उसमें पूजन सामग्री और फूल रखकर नदी में अर्पित करते हुए भी लोगों को देखा जा सकता है।
ऐसी है मान्यता
इस जगह से मान्यताएं भी जुड़ी हुई है और बताया जाता है कि यहां मौजूद शिवलिंग का जलाभिषेक करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो आपको खंडवा से होकर सनावद जाने वाली बस इंदौर से पकड़ना होगी, जो खेड़ीघाट होकर गुजरती है। यहां रुक कर आप प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक शांति का अनुभव ले सकते हैं। इस जगह पर कई लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं।