राहुल गांधी के मॉब लिंचिंग वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कही ये बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाओं पर तंज कसने के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने उनपर पलटवार किया है।  नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी के पास ज्ञान की कमी है शायद। हम याद दिला देते हैं कि मॉब लिंचिंग की शुरुआत कश्मीर से हुई थी, 1984 के दंगों में कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग की शुरुआतकी  थी।

उत्तर प्रदेश में चुनावों (UP Election) से पहले कांग्रेस भाजपा (BJP) पर हमलावर है। प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में दौरे कर भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं, इस सबके बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 2014 से पहले मॉब लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....