Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ रतनगढ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए 840 किलोग्राम डोडाचूरा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी राजस्थान के बताए जा रहे है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रतनगढ थाना प्रभारी बी.एस. गोरे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक एम्बुलेंस गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घाट के नीचे नीम का खेड़ा मोडीया महादेव के कच्चे रास्ते पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एम्बुलेंस वाहन नम्बर RJ 22 PA 6019 को घेराबन्दी कर रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला। जिसकी कीमत 13 लाख रुपये व एम्बुलेंस वाहन की कीमत 7 लाख रूपए है। कुल कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट