नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 700 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा किया जब्त

neemuch police

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जहाँ पुलिस ने बिना नंबर की महिन्द्रा पिकअप वाहन व 700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया है।

क्या है पूरा मामला

 

बता दें कि नयागांव चौकी प्रभारी जब नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहा था तभी नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखाई दी, जो पुलिस की शख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का चालक ड्रायवर सीट का गेट खोलकर कूदकर भागने लगा। संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरे व खेत मे खड़ी फसल का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला।

पुलिस ने जब बिना नम्बर की पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान वाहन की बॉडी के अंदर 35 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजन 700 किलोग्राम का मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है इसकी बाजार में कीमत 7 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News