कलेक्टर एसपी विधायक और अधिकारियों ने भरभङिया में स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन

collector-and-sp-did-lunch-with-children

नीमच। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी सभी गांव में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया साथ ही सभी शालाओं में मध्यान भोजन में विशेष भोज का आयोजन किया गया कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सागर, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, एसडीएम श्री क्षितिज  शर्मा एवं अन्य जिला अधिकारियों ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भरभङिया मैं स्कूली बच्चों छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। इस रुचिकर भोज में बच्चों को खीर-पुरी,पकोड़े परोसे गए।

       गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम भरङिया के शाला परिसर में आयोजित विशेष ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि भरभङियावासी आदर्श गांव में निवास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जितने भी देश विकसित देश हैं व शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे हैं, सभी बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें पढ़ाई का अच्छा अवसर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बेटियों की प्रतिभा पर विश्वास करें और उन्हें बढ़ाएं उनकी प्रतिभाओं को निखारें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News