‘राजस्थान के अस्पतालों में नहीं लिया जाए मध्य प्रदेश के मरीजों से शुल्क’

Published on -
congress-submit-memorandum-for-not-taking-fee-of-mp-patient

नीमच। श्याम जाटव।

जिला कांग्रेस महामंत्री दीपक चौधरी ने राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना को सौंपा ज्ञापन। नीमच,राजस्थान के उदयपुर सहित अन्य जिलों के बड़े अस्पतालों में मध्य प्रदेश के मरीजों से लिया जाने वाला 1500 रुपए शुल्क बंद करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के महामंत्री दीपक चौधरी ने ग्राम  केसुंडा पहुंचकर राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को ज्ञापन  सौंपा श्री चौधरी ने से मुलाकात कर कहा कि राजस्थान के उदयपुर सहित अन्य अस्पतालों में मध्यप्रदेश के मरीजों से पंद्रह सो रुपए शुल्क लिया जाता है जो कि गलत है पहले वसुंधरा सरकार ने यह शुल्क अनिवार्य किया था जो कि मध्य प्रदेश के मरीजों पर अतिरिक्त भार था अगर यह शुल्क अगर यह शुल्क को समाप्त किया जाता है तो मध्य प्रदेश के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी श्री चौधरी के साथ युवा नेता रवि दीवान संमीप चौधरी अशोक महावर ने भी श्री आंजना  से मुलाकात की और राजस्थान का शुल्क माफ करने की मांग का समर्थन किया


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News