नीमच, डेस्क रिपोर्ट नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश के जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां आ रही खबर के मुताबिक भाजपा महिला नेत्री प्रीति बिरला (preeti Birla) पर जानलेवा हमला किया गया है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता पर फायरिंग की। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि नकाबपोश बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दरअसल घटना मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कैंट थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता (BJP Leader) प्रीति बिरला कार से नीमच से नयागांव भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने जा रही थी। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाइक सवारों के नकाबपोश सरगना ने पहले प्रीति बिरला की गाड़ी को हाथ देकर गाड़ी धीरे करने को कहा और बाद में गोली चला दी।
Read More: नए साल के पहले दिन पीएम मोदी करेंगे इंदौर के आधुनिक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
हालांकि गोली भाजपा नेत्री प्रीति बिरला की गाड़ी की बाई तरफ वाली कांच में लगी। जबकि ड्राइवर ने सूझबूझ से गाड़ी तेज करते हुए उसे दूसरी तरफ मोड़ दिया। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों नकाबपोश बाइक सवार भागने में सफल हो गए।
इधर जानकारी मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान और नया गांव चौकी प्रभारी परमानंद गिरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके पर से खाली कारतूस भी बरामद हुई है। वहीं भाजपा नेत्री प्रीति बिरला कैंट थाने पहुंची जहां नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला द्वारा पूछताछ कर शिकायत दर्ज की गई है। वहीं आरोपियों की छानबीन जारी है।