ब्रांडेड मोबाइल के नाम पर नकली का धंधा, पुलिस ने की छापेमारी, 5 बड़े मोबाइल दुकानदार गिरफ्तार

Now-show-the-film-on-mobile-how-to-erase-malnutrition

Neemuch- Fake Business in the Name of Branded Mobiles : नीमच में महंगी ब्रांडेड प्रॉडक्ट की जगह नकली और सस्ते मोबाइल उपकरण बेचे जा रहे हैं। एप्पल कंपनी के नाम से इयर फोन,कवर स्टीकर सहित अन्य सामान बेचने का मामला सामने आया। इसमें शहर के कई नामी मोबाइल दुकानदारों’ के यहां से पुलिस ने कंपनी के रीजनल मैनेजर की मदद से छापेमारी कर पकड़ा है। इनमें 5 दुकानदारों के खिलाफ कैंट पुलिस ने कापी राइट एक्ट की धाराओं में केस भी दर्ज कर सामान जब्त कर लिया है।

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई 
ग्रीफिन एंट्रेलक्चअल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रींजनल मैनेजर विशालसिंह जडेजा की लिखित शिकायत कैट पुलिस को मिली थी । शिकायत में बताया गया था कि शहर में कई मोबाइल दुकानों पर एप्पल कम्पनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की बिक्री की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur