पहले से ही लागू है हिट एंड रन कानून, नए नियमों में अधिक सजा का प्रावधान: जैन

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : हिट एंड रन कानून पहले से बना हुआ है लेकिन केंद्र सरकार ने अब नए कानून में अधिक सजा का प्रावधान किया है। नए कानून में धारा 106 व 106 (2) में सख्‍त व स्‍पष्‍ट प्रावधान किए गए हैं जो कि नागरिकों के हित में है। फिलहाल, नया कानून लागू नहीं किया गया है। यह बात मंदसौर जिले के उप संचालक अभियोजन सुशील कुमार जैन ने संस्‍था कृति की परिचर्चा में कही।

पहले से ही लागू है हिट एंड रन कानून, नए नियमों में अधिक सजा का प्रावधान: जैन

जागरूकता पर दिया गया जोर

दरअसल, शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने गायत्री शक्तिपीठ परिसर के सभा कक्ष में यातायात नियमों में कानून की स्थिति व सुझाव विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया, जहां अतिथि का भव्य स्‍वागत सत्‍कार किया गया। जिसके बाद अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हर साल काफी दुर्घटनाएं होती है और इनमें अधिकतर युवाओं की जान जाती है। कई लोगों को गंभीर चोटें आती है। उन्‍होंने यातायात पुलिस से जागरूकता के लिए स्‍कूल, कॉलेज और अन्‍य स्‍थानों पर नियमों के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

मुख्‍य वक्‍ता ने दी ये जानकारी

इस दौरान मुख्‍य वक्‍ता जैन ने कहा कि हिट एंड रन के लिए मोटर यान अधिनियम की धारा 134 में लगभग 25 साल पहले से प्रावधान है लेकिन अब समय की मांग और जरूरत के अनुसार कानून में सख्‍त सजा का प्रावधान किया गया है। मोटर यान अधिनियम में सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के लिए प्रावधान है लेकिन इसके लिए हमें भी नियमों के प्रति सजग होना पड़ेगा। नियमों व कानून का पालन कर अन्‍य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। सेवानिवृत्‍त उप संचालक अभियोजन व वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अशोक सोनी ने कानून की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे यहां आम धारणा है कि दुर्घअना हुई है तो गलती बड़े वाहन की ही है। ऐसा ही पुलिस अनुसंधान में भी होता है, जो कि सही नहीं है।

परिचर्चा में अतिरिक्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी चंद्रकांत नाफड़े, पूर्व जिला लोक अभियोजक व अधिवक्‍ता स्‍नेह प्रकाश सोनी, वरिष्‍ठ पत्रकार कपिल सिंह चौहान, यातायात थाना प्रभारी सोनू बड़गुर्जर के प्रतिनिधि के रूप में आरक्षक सुनीता पंवार व प्रधान आरक्षक सुभाष परमार ने भी विचार व्‍यक्‍त कर यातायात नियमों का पालन करने के साथ हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा की तर्ज पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्‍या में कमी लाने पर जोर दिया। परिचर्चा का संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया और आभार कृति सचिव डॉ विनोद शर्मा ने माना।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान मनोहर सिंह लोढ़ा, किशोर जेवरिया, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, दर्शन सिंह गांधी, डॉ पृथ्‍वी सिंह वर्मा, सीए डी. मित्‍तल, भरत जाजू, गणेश खंडेलवाल, डॉ जीवन कौशिक, प्रवीण शर्मा, डॉ अक्षय राजपुरोहित, कमलेश जायसवाल, महेंद्र त्रिवेदी, शैलेंद्र पोरवाल, राजेश जायसवाल, नीरज पोरवाल, आशा सांभर, एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा सहित जिला इंजीनियर एसोसिएशन, स्‍वच्‍छता विकास अभियान नीमच, सुभाष सेना, गायत्री परिवार, लायंस क्‍लब के पदाधिकारी व सदस्‍य एवं पत्रकारगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News