नीमच के पास भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

नीमच, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के नीमच (Neemuch) के पास शनिवार रात को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया| दो वाहनों की टक्‍कर में 8 लोगों की मौत हो गई | यहां एक ट्रेलर ने क्रूजर वाहन को टक्कर मार दी है। जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है। घटना के बाद जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैंं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा राजस्थान की सीमा पर हुआ है| चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र स्थित सादलखेड़ा गांव के समीप एक ट्रेलर वाहन ओवरटेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे क्रूजर वाहन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के निवासी है, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के तृतीय श्रेणी कर्मचारी शंकर लाल परमार के पुत्र और पुत्री निवासी ग्राम आक्याकला का विवाह कार्यक्रम था, जिसमें उनके पुत्र एवं पुत्री का विवाह संपन्न होने पर श्री सांवलिया जी सेठ मंदिर पर तूफान वाहन से दर्शन कराने के लिए जा रहे थे इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया|

टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफ़ान गाडी के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव गाडी में बुरी तरह फंस गए| घटना की जानकारी पर निकुंभ थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा । जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News