नीमच से 12 निरीक्षकों का तबादला, बदले में जिले को मिले केवल 10 टीआई

Amit Sengar
Published on -
RAS transfer news

Neemuch News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले टीआई/कार्यवाहक टीआई (निरीक्षकों) के थोकबंद तबादले हुए है। इनमें वे टीआई है जिन्हें एक जिले में तीन साल से ज्यादा समय हो गया था। 19 जुलाई 2023 को पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से टीआई की ट्रांसफर लिस्ट घोषित की गई है। इनमें कुल 673 टीआई शामिल है जिनका ट्रांसफर हुआ है। इसी कड़ी में नीमच जिले से कुल 12 टीआई का ट्रांसफर हुआ है तो वहीं नीमच जिले को बदले में केवल 10 ही टीआई मिले हैं। हालांकि हर जिले से अधिकांश टीआई का तबादला हुआ है। ऐसे में राजनीतिक प्रभाव से एक ही स्थान पर टिकने वाले टीआई को गहरा झटका भी लगा है। लेकिन ऐसे टीआई को सिवाय अफसोस के और कुछ नहीं मिलने वाला है।

टीआई जो होंगे नीमच से रवाना-

01- टीआई महिला थाना अनुराधा गिरवाल नीमच से मंदसौर
02- टीआई सिंगोली कैलाशचंद्र चौहान नीमच से मंदसौर
03- टीआई लाइन रमेशचंद्र डांगी नीमच से मंदसौर
04- टीआई जावद नरेंद्र सिंह ठाकुर नीमच से भोपाल शहर
05- कार्यवाहक टीआई सायबर सेल प्रभारी ओंकारलाल बारिया नीमच से सिहोर
06- कार्यवाहक टीआई एसपी ऑफिस राधेश्याम परमार नीमच से सिहोर
07- टीआई बघाना अजय प्रकाश सारवान नीमच से सागर
08- टीआई कुकड़ेश्वर संदीप तोमर नीमच से सागर
09- टीआई नीमच सिटी करणी सिंह शक्तावत नीमच से सागर
10- टीआई रामपुरा आनंद सिंह आज़ाद/जाटव नीमच से सागर
11- टीआई जीरन कन्हैयालाल डांगी नीमच से अशोक नगर
12- कार्यवाहक टीआई अजाक अनिल कुमार मालवीय नीमच से आगर मालवा

टीआई जो आएंगे नीमच जिले में-

01- पुष्पा चौहान/राठौर मंदसौर से नीमच
02- गिरीश कुमार जेजुरकर मंदसौर से नीमच
03- पवित्रा शर्मा मंदसौर से नीमच
04- टीआई नाहरगढ़ भुवान सिंह गौरे मंदसौर से नीमच
05- कार्यवाहक टीआई दीपक कुमार मंडलोई रतलाम से नीमच
06- टीआई अशोक कुमार ननामा रतलाम से नीमच
07- टीआई भूरालाल भावर रतलाम से नीमच
08- टीआई कारूलाल पटेल रतलाम से नीमच
09- कार्यवाहक टीआई मनोज सिंह जादौन रतलाम से नीमच
10- कार्यवाहक टीआई सौरभ शर्मा शाजापुर से नीमच

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News