Neemuch News : शेयर कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी, शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -
fraud

Neemuch News : कनाडा की ऑटो ट्रेड कंपनी एमटीएफई जिसको भारत में आए हुए लगभग 2 साल हो गए हैं। एमटीएफई में निवेशक पैसा लगाकर ऑनलाइन शेयर की ऑटो ट्रेडिंग करते है। शुरुआत से अभी कुछ दिनों पहले तक निवेशकों ने इस कंपनी के साथ कई गुना लाभ कमाया। जिसकी वजह से इस कंपनी ने अपना नेटवर्क पूरे भारत में फैला लिया। लेकिन 2 सप्ताह से एमटीएफई कंपनी के निवेशको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निवेशकों को कंपनी से पैसे निकासी करने में परेशानी आ रही हैं। वही अब तो ओर भी बड़ी समस्या निवेशकों के सामने आ रही है वो यह है कि निवेशकों के खाते से ही पैसे काट लिए जा रहे है।

क्या है मामला

नीमच, मंदसौर और रतलाम में भी बड़ी संख्या में युवा एमटीएफई कंपनी से जुड़े और भारी मात्रा में इस कंपनी में निवेश किया। शुरुआत में तो निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ और लालच के चक्कर में चेन सिस्टम के द्वारा कई निवेशक इस कंपनी से जुड़ते चले गए और जिले सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ा नेटवर्क खड़ा हो गया। लेकिन पिछले दो सप्ताह से निवेशकों द्वारा उनका अर्जित लाभ कंपनी से निकासी करने में दिक्कत आ रही थी। कंपनी द्वारा बताया गया कि बहुत जल्द इस सनस्य से निजात मिल जाएगी। लेकिन पिछले 3 दिनों से निवेशकों के सामने बड़ी समस्या आ गई। निवेशकों के स्वयं के खातों से एमटीएफई कंपनी द्वारा पैसे काटने शुरू कर दिए। सूत्रों के जरिए मिली खबरों नीमच जिले में 20 हजार रूपए से लगाकर 2 लाख रुपयों तक पैसे एमटीएफई कंपनी ने निवेशकों के बैंक खातों से काट लिए।

Neemuch News : शेयर कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी, शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 

Neemuch News : शेयर कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी, शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इस पूरे घटनाक्रम से नीमच सहित मंदसौर और रतलाम क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं। साथ ही जिन निवेशकों के पैसे काटे गए हैं वो बैंको के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। निवेशकों में डर का माहौल है कि आखिर कम्पनी का क्या हुआ? उनकी बैंको में जमा पूंजी पर एमटीएफई कम्पनी क्यों हाथ साफ़ कर रही है। आमजन ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है वहीं पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News