नीमच, कमलेश सारडा। नीमच से पथराव की घटना सामने आ रही है। दरअसल डाक बंगले के समीप सालों से हाउसिंग बोर्ड की जगह पर अतिक्रमण करके रह रहे रहवासियों के यहां आज प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा जैसे ही पहला मकान जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही शुरू कि तो यहां के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रहवासी केवल हंगामे तक नहीं रुके बल्कि प्रशासनिक अमले पर पथराव भी कर दिया।
यह भी पढ़ें – Indore News: Indore RTO से भीड़ को कम करने की हो रही तैयारी
इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आयी और पत्थर फेंक रहे लोगों को वहां से खदेड़ना चालू कर दिया। इसे आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं। कि पुलिस के ऊपर ईंट फेंकी जा रही है मकानों के बीच से। तो वहीँ पुलिस भी हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर ले जा रही है। एसडीएम ममता खेड़े का कहना है कि लंबे समय से यह हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर रह रहे हैं कहीं बाहर इनको नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन यह यहां से नहीं हटे रहे हैं। फिलहाल उन्हें और 3 दिन का समय दिया है। यदि वह 3 दिन में नहीं हटे तो प्रशासन पूरे सामर्थ्य के साथ कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें – Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस का दबदबा हुआ कम, हमले की रफ्तार हुई धीमी
कई समय से शिकायत आ रही रही थी कि कुछ लोग हाउसिंग बोर्ड के पास वाली जगह में जबरदस्ती रह रहे हैं और घर बनाना चालू कर दिया है। उसी को देखते हुए प्रशासन ने उन पर लीगल एक्शन लिया। उसके तहत निगम ने पहले उन लोगों को नोटिस भेजी। लेकिन लोगों के नहीं हटने के कारण आज प्रसाशनिक अमला वहां पहुंची। इसी बीच जेसीबी के चलने से भड़के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।