Neemuch News : नीमच जिले के धानुका सोया प्लांट से चोरी हुआ सोयाबीन से भरा ट्रक में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मय माल के ट्रक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी शहजाद पिता वहिद मेव निवासी मल्हारगढ ने बताया कि 24 अगस्त 2023 को में मन्दसौर मण्डी से व्यापारी की सोयाबीन की 230 बोरी लेकर धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में खाली करने के लिये आया था। मैने अपनी ट्रक को खाली करने के लिये धानुका सोया फैक्ट्री में नम्बर पर लगाया तो मेरा नम्बर 25 अगस्त 2023 को आना बताया। मैं अपने ट्रक को पार्किंग में खड़ा कर के चला गया था। सुबह वापस आया तो मैने जहां पर सोयाबीन से भरा ट्रक खड़ा किया था वहां पर नहीं मिला। इधर उधर तलाश किया कोई पता नहीं चला। जिसके बाद मैंने थाने में जाकर ट्रक चोरी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस अधीक्षक अमित तौलानी ने घटना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया। वहीं पुलिस ने मुखबिर सूचना को मजबूत कर एवं तकनीकी साक्ष्य तथा घटना दिनांक को धानुका सोया फैक्ट्री नीमच में सोयाबीन खाली करने आये ट्रक ड्रायवरों की जानकारी प्राप्त करते एक अन्य ट्रक के ड्रायवर आजाद पिता रज्जाक निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिद थाना भिलवाडा की घटना दिनांक को अन्य स्थानो पर आवाजाही होने से संदेह उत्पन्न होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद एक और अन्य साथी कैलाश पिता सत्यनारायण तेली निवासी मोड का निम्बाहेडा थाना आसिंद थाना भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। और पूछताछ पर दोनों ने ट्रक सोयाबीन सहित चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया की लगातार मंडियों में अवकाश होने तथा अधिक मात्रा में सोयाबीन होने से किसी भी छुटकर व्यापारी द्वारा नही खरीदने के कारण ट्रक को चोरी करने के बाद राजस्थान तरफ जंगल में छिपाकर रख दिया था तथा मण्डी खुलने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने चोरी गया सोयाबीन से भरा ट्रक जप्त किया गया।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट