नीमच पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार

नीमच,कमलेश सारडा। आपने अक्सर ऑनलाइन ठगी की वारदातों के बारे में तो सूना ही होगा। बदमाश भोलेभाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उसने हजारों और लाखों रूपयों की ठगी कर लेते है। ऐसी ही ऑनलाइन ठगी से जुड़ा एक मामला नीमच जिले में उजागर हुआ है, और इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश मनासा थाना पुलिस ने किया। मामले में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।

यह भी पढ़े…शिवराज ने की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात, OBC आरक्षण पर नए तथ्यों के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”