नीमच पुलिस ने 2 किलो 160 ग्राम अवैध अफीम किया बरामद, एक NRI समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Sanjucta Pandit
Published on -
arrest

Neemuch News : मध्यप्रदेश का नीमच जिला हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहता है। आएदिन यहां पुलिस अवैध तस्करों का भांडाफोड़ करती है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने 2 किलो 160 ग्राम अफीम के साथ एक NRI सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, रतनगढ थाना के सहायक उप निरीक्षक कैलाश राठौड को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग की मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध अफीम का परिवहन किया जा रहा है। जिसमें यूपी 16 एएस 2205 नम्बर की प्लेट लगी है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी शिवकुमार यादव के नेतृत्व में नीमच-सिंगोली के रास्ते पर नाकाबंदी कर कार की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को ड्रायवर वाली सीट के पास वाली सीट के नीचे बने गुप्त चेम्बर में 4 प्लास्टिक की थैलीयों में भरी हुई कुल 2 किलो 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौकास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुछताछ जारी

वहीं, पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। साथ ही, तीनों से कड़ाई से पुछताछ की जा रही है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News