पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर दो नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (neemuch) जिले में पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक-बालिका को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसमे दो और नाबालिग बालिकाओं को बरामद करने मे सफलता मिली है, साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े…30,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप

मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी ने बताया कि आरोपी नेपाल पिता फुलचंद बैरागी उम्र 27 वर्ष निवासी रावतपुरा एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने पर उसमे चौकी प्रभारी कंजार्डा सुश्री हर्षिता सांवरिया द्वारा अथक प्रयास कर अपह्त नाबालिग को मोरवी गुजरात से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े…सिवनी भाजपा विधायक को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

बता दें कि वही दूसरी अपह्त बालिका को सुसनेर जिला आगर मालवा से बरामद किया गया है। इससे पूर्व मे भी मनासा पुलिस द्वारा एक सप्ताह पूर्व ही तीन नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े…India Vs Australia T20 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

उक्त कार्रवाई में उनि हर्षिता सांवरिया फतेहसिहं आंजना सउनि दिवान सिंह प्रआर नवीन तिवारी आर नवीन हाडा आर मुकेश मछार, आर निपुण शुक्ला आर अनील धनगर आर तेजसिंह, आर अनील धाकड आर जीतु जाटव, महिला आर खुशबु, महिला आर पूर्णिमा प्रिया पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News