रतनगढ़ में सड़क हादसा, मक्का से भरी ट्राली ट्रैक्टर सहित वैन से टकराई, कई घायल

Published on -

Neemuch News : नीमच के रतनगढ़ में सोमवार रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे मक्का से भरा ट्राली ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 11ए 2595 मारुति वैन क्रमांक आरजे 06 यू बी 5448 से जा टकराया। हादसा इतना जोरदार था कि मारुति वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें बैठे सभी यात्री घायल हो गए। देखते देखते ही टनास्थल पर  लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।  घायलों को लोगों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से रतनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

घायलों का इलाज जारी 

घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को नीमच रेफर कर दिया गया है। मक्का का ट्रैक्टर थड़ोद से मक्का भरकर नीमच मंडी जा रहा था। वही मारुति वैन राजस्थान के केवड़ा के लुहारिया ग्राम से आ रही थी जो की जोत लेने जातला गांव जा रहे थे। भीषण टक्कर के कारण ट्रैक्टर भी पलट गया और ट्राली में जो मक्का भरी थी वह सड़क पर फैल गई। जिससे आवागमन बाधित हो गया। इसकी सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे माही दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवागमन को शुरू करवाया। रतनगढ़ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने मक्का को एकत्रित कर एक तरफ किया।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News