NEEMUCH NEWS : नीमच में आदर्श आचार संहिता के बीच 24 घंटों में दूसरी बड़ी कार्रवाई सामने आई है, यहाँ नयागांव चौकी पुलिस और FST ने एक लक्जरी कार में से बड़ी चांदी बरामद की है, तलाशी में कार में से 70 लाख से ज्यादा की चांदी जप्त की गई।
संयुक्त कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन में गुरूवार की शाम अर्न्तराज्यीय चैकपोस्ट नयागांव जिला नीमच राजस्थान बार्डर पर नयागांव चौकी पुलिस एवं एफएसटी द्वारा संयुक्त और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
पूछताछ जारी
इस दौरान उदयपुर से नीमच की और आ रही आई- 10 कार क्रमांक- आरजे.09.सीडी.6400 से लाई जा रही 6 बैगो में भरी कुल 105 किलो चांदी के जेवरात/आभुषण देवेन्द्रसिंह पिता गणपतसिंह राणावत (30) निवासी प्रताप नगर उदयपुर राजस्थान के कब्जे से जप्त किए गए है, प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई जारी है। वही कार चालक से पूछताछ की जा रही है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट