Neemuch Accident News : नीमच जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, महू रोड़ पर प्रायवेट बस स्टेंड के समीप मौजूद छोटी पुलिया पर एक मिनी ट्रक पलट गया और नाले में जा गिरा। जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां इक्कठा हो गई। हालांकि, ट्रक चालक को किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कारण हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक पुलिया की एक से दुसरी साइड पर जा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण पलटी खाते हुए वह नाले में जा गिरा। बता दें कि इन दिनों जिले में मूसलादार बारिश का दौर बना हुआ है। गनीमत ये रही कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बारिश नहीं हो रही थी। अन्यथा, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
सतर्क होकर चलाएं गाड़ी
बरसात के मौसम में अधिकतर बारिश के कारण जलाशय, नदियों और झीलों में पानी का स्तर बढ़ जाता है, जिससे जलवायु आपदाएं उत्पन्न हो सकती हैं। बारिश के बाद जलवायु आपदाओं का खतरा भी बढ़ सकता है जैसे कि बाढ़, जलभराव, भूस्खलन, आदि। ऐसे में वाहन को सावधानीपूर्वक ही चलाना चाहिए क्योंकि इस समय पानी जमा होने के कारण गड्ढ़ों, नालों का पता नहीं चल पाता। जिसके कारण ऐसे हादसे हो जाते हैं। इसलिए रास्ते की जानकारी हो तो ही उस मार्ग का प्रयोग करें वरना अंजान रास्ते पर बिल्कुल सतर्क होकर गाड़ी चलाएं।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट