अफीम के दूध के साथ तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में हो रही थी तस्करी

नीमच,कमलेश सारडा। राजस्थान जयपुर सीआईडी सीबी टीम द्वारा भीलवाड़ा के यहाँ एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अफीम के दूध के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सीआईडी सीबी के उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम द्वारा रायला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक लग्जरी गाड़ी को रुकवाया गया था। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के गेट के अंदर की तरफ 5 थैलियों में अफीम का दूध बरामद किया।

एक Sorry ने ली किशोर की जान, सॉरी न बोलने पर 10वीं के छात्र ने किया 11वीं के छात्र का मर्डर

इस अफीम दूध का वजन 12 किलो 100 ग्राम बताया जा रहा है। टीम ने गाड़ी में सवार नीमच के बिललीखंडा निवासी मिट्ठू लाल धाकड़ पुत्र मांगीलाल धाकड़, चित्तौड़गढ़ के सुदर्शनपुरा निवासी शंभू लाल पुत्र मोहन लाल धाकड़, बेगू के पीपली खेड़ा निवासी दिनेश धाकड़ पुत्र जमुनालाल व नीमच के सिंगोली निवासी मुकेश धाकड़ पुत्र श्रीलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur