तस्कर बाबू सिंधी वायरल वीडियो मामला : नीमच टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Avatar
Updated on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश (MP) के नीमच जिले (Neemuch District) से हर दिन अलग-अलग तरह के मामले सामने आते रहते हैं। जहां कभी तालिबानी स्टाइल में लोडिंग वाहन से एक व्यक्ति को घसीटा जाता है, तो कभी पुलिस ही अपराधियों को शह देती नजर आती है। ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को सामने आया था। जिसमें पुलिस (Police) और तस्कर (Smuggler) की सांठ-गांठ की पोल खुलती नजर आई। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नीमच जिले के कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी (Smuggler Babu Sindhi) की। जिसकी जन्मदिन पार्टी में तस्कर का केक चाकू से नहीं बल्कि पुलिस की 12 बोर की बंदूक से काटा जाता है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (smuggler babu sindhi viral video) हो रहा है। तस्कर की बर्थडे पार्टी में टीआई नरेंद्रसिंह ठाकुर और देवास जिले के पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिसके बाद एसपी (SP) के आदेश पर उन्हें लाइन अटैच (line attached) कर दिया गया है।

तस्कर बाबू सिंधी वायरल वीडियो मामला : नीमच टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


About Author
Avatar

Harpreet Kaur